Menu
blogid : 14939 postid : 669436

कजरी बाबु का इंटरव्यू

इमरान रिज़वी
इमरान रिज़वी
  • 4 Posts
  • 2 Comments

मीडिया : केजरीवाल जी , जनता जानना चाहती है
कि आप
बिजली के बिल आधे कैसे करेंगे ?
केजरीवाल : बहुत आसान है जी । हमारी सरकार बनते
ही हम
चौबीस घंटे की बजाय बारह घंटे बिजली देंगे । हो गए न
बिजली के बिल आधे !
मीडिया : केजरीवाल जी , वाह ! क्या बात है ?
काश! शीला जी की अक्ल में भी ये बात
घुसी होती।
ख़ैर ! अब ये बताइये कि हर घर को 700 लीटर पानी कैसे
देंगे ।
केजरीवाल : ये भी बहुत आसान है । हम यमुना से
पानी ढोकर
घर ले जाने की पूरी छूट देंगे ।लेकिन हाँ , 700 लीटर
से
ज्यादा पानी ले जाने पर कर लगेगा
मीडिया : भई वाह , केजरीवाल जी। दाद
देनी पड़ेगी आपकी ।
वैसे आपको नहीं लगता कि यमुना का पानी गन्दा है ।
केजरीवाल : मैंने अपने घोषणापत्र में ये
कहाँ कहा है
कि मैं RO
वाला पानी दूँगा । सिर्फ सात सौ लीटर
पानी की बात हुयी है ।
मीडिया : अब केजरीवाल जी , आप भ्रष्टाचार कैसे
मिटायेंगे ?
जन लोकपाल कब लायेंगे ?
केजरीवाल : जी बहुत आसान है । जन लोकपाल पास
होगा संसद
से । जनता हमें आनेवाले लोकसभा चुनाव में 273
सीटें
जितवा दे , हम जन लोकपाल बिल पास कर देंगे ।
मीडिया : वाह! केजरीवाल जी वाह ! एक ही झटके में
दिल्ली विधानसभा से लोकसभा तक प्लान ।
एक बार मान लीजिये
कि जनता आपको लोकसभा चुनाव में 273
सीटें दे देती है तो क्या आप 2014 में जन लोकपाल
विधेयक
पास करा देंगे ?
केजरीवाल : हम लोकसभा में तो जन लोकपाल पास
करा लेंगे
लेकिन राज्यसभा से पास कराने के लिए हमें पांच
साल
और
रुकना पडेगा । वहाँ हमारा बहुमत नहीं है ।और आप
तो जानते
ही हैं कि न हम समर्थन लेते हैं न समर्थन देते हैं ।
मीडिया : सो तो है। फिर आप क्या करेंगे ?
केजरीवाल : फिर हम अन्य राज्यों के चुनावों में
जनता से हमें
जिताने की अपील करेंगे ताकि राज्य सभा में अपने
सांसदों को भेज सकें ।और इस तरह जन लोकपाल बिल के
2019 से पहले पास होने के आसार नहीं हैं लेकिन मैं
आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हम जन लोकपाल
बिल पास
करके ही दम लेंगे ।
उसके लिए भले ही हमें पांच साल और इन्तजार
ही क्यों न
करना पड़े ।
मीडिया : केजरीवाल जी , तुस्सी ग्रेट हो । एक जन
लोकपाल के
जरिये पूरे देश की विधान सभा और लोकसभा पर
काबिज होने
का जबरदस्त प्लान बनाया है आपने ..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply